KL Rahul and Wriddhiman Saha will travel with team India to tour England | Oneindia Sports

2021-05-19 172

Team India is going to leave for England soon, on June 2, the team will leave for the final of the World Test Championships and then a five-match Test series against England, when the team was selected for the tour. KL Rahul and wicketkeeper batsman Wriddhiman Saha were also named in the team but together it was also said that they will have to prove their fitness, but now Punjab Kings captain and team india batsman KL Rahul has been found fit to tour England.

टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है, 2 जून को टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी, दौरे के लिए जब टीम का चयन हुआ था तब केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज साहा का नाम भी टीम में था लेकिन साथ में ये भी कहा गया था की उन्हे अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, लेकिन अब आ रही खबरों की माने पंजाब किंग्स के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल फिट हो गए है और दौरे में जाने के लिए तैयार भी है।

#KLRahul #WriddhimanSaha #TeamIndia